हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में अपनी अब तक की सबसे प्रभावी कार्रवाई करते हुए अगस्त 2024 के महीने में आवेदकों को 85 लाख रुपये से अधिक की राशि सकुशल वापस दिलाई दी है. यह किसी भी पिछले महीने की तुलना में सबसे अधिक राशि है, जो क्राइम ब्रांच की त्वरित और सटीक कार्रवाई का नतीजा है.

ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई

इंदौर कमिश्नरेट में वरिष्ठ अधिकारियों के दिए गए निर्देशों के अनुसार, आर्थिक धोखाधड़ी और ऑनलाइन ठगी के मामलों में अपराधियों की धरपकड़ और अवैध लाभ अर्जित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमें लगातार ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही हैं. साइबर हेल्पलाइन, सिटीजन कॉप और NCRP पोर्टल जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत जांच कर आवेदकों की राशि वापस कराई जा रही है.

अगस्त में रिकॉर्ड रिफंड….

क्राइम ब्रांच इंदौर ने बीते कई वर्षों से आवेदकों के पैसों की वापसी के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. लेकिन अगस्त 2024 का महीना विशेष रहा. जब 85 लाख रुपये से अधिक की राशि आवेदकों को सुरक्षित रूप से वापस कराई गई. इस उपलब्धि ने पिछले कई महीनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

साइबर पाठशाला अभियान से लाखों लोग हुए जागरूक…

क्राइम ब्रांच न केवल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में कार्रवाई कर रही है. बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए भी सक्रिय है. साइबर पाठशाला अभियान के तहत लाखों लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए हैं. जिससे लोग धोखाधड़ी के जाल में फंसने से बच सकें. यह अभियान लगातार जारी है. जिससे आम जनता में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके साथ किसी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है तो तुरंत क्राइम ब्रांच की साइबर हेल्पलाइन 704912-4445 या 1930/NCRP पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. पुलिस विभाग की यह पहल ठगों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m