चंकी बाजपेयी, इंदौर. केमिकल इंजीनियर को एक लिंक पर क्लिक करना महंगा पड़ गया. उसके खाते से 95,000 रुपये कट गए. पीड़ित ने अब ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत साइबर सेल से की है. वहीं पुलिस ने जिन अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर हुए थे, उन्हें सीज कर दिया है.

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले केमिकल इंजीनियर जयंत के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. फरियादी का दोस्त अहमदाबाद में रहता है. उसने होली पर एक पार्सल भेजा था. लेकिन तीन दिनों तक जब पार्सल घर पर नहीं पहुंचा तो तिरुपति कूरियर सर्विस का नंबर गूगल के जरिए सर्च किया गया. उसमें मिले नंबर पर कॉल किया गया तो सामने वाले व्यक्ति ने अन्य एक नंबर फरियादी को दिया.

इसे भी पढ़ें- EOW में पहुंचा नगर पालिका का भ्रष्टाचार: अध्यक्ष और CMO को लेटर जारी, बोर खनन के नाम पर ‘खा’ गए थे पैसे

फरियादी ने उस नंबर पर कॉल किया. इसके बाद उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजी गई. जिसे क्लिक करते ही मोबाइल का पूरा एक्सेस साइबर अपराधी के पास पहुंच गया. 5 रुपये से शुरू हुआ ट्रांसफर धीरे-धीरे 95 हजार रुपये तक पहुंच गया. जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें सीज कर दिया गया है और जिन नंबरों से कॉल आए थे, उसकी जांच की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H