चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, उनमें कानून का कोई खौफ नहीं हैं. ताजा मामला इंदौर से सामने आया है. जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सचिव पर कैब ड्राइवर ने जानलेवा हमला कर दिया. चाकू से वार कर उसने निजी सचिव को लहूलुहान कर दिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इस मामले में एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाले रवि विजयवर्गीय ने अपने परिवार के सदस्यों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए उबेर से कैब बुक की थी. जब विजयवर्गीय कैब में समान रख रहे थे. तभी किसी बात को लेकर ड्राइवर से उनका विवाद हो गया. जिस पर ड्राइवर ने अपनी कार में रखे चाकू से विजयवर्गीय पर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें- साहब… ओवरलोडिंग का कब लगेगा लगाम? पिकअप में लोगों को ठूंस-ठूंसकर ढोया जा रहा, जिम्मेदार बने हुए हैं मूकदर्शक
हालांकि, पलासिया थाना पुलिस ने विजयवर्गीय के परिजनों की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर शैलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और चाकू और कार भी जब्त कर ली है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरताः हेलमेट चेकिंग के नाम पर बीजेपी नेता की पिटाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित, मामले की जांच जारी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें