चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को इंदौर में लव जिहाद के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने परशुराम सेना के बैनर तले राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने सख्त नियम-कानून बनाने की मांग की.

परशुराम सेना के प्रदेश संयोजक अनूप शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में लव जिहाद जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. सनातन धर्म पर यह एक प्रकार का संयोजित तरीके से प्रहार किया जा रहा है. जो कि एक काफी घिनौनी हरकत है और इसी कारण ब्राह्मण समाज ने परशुराम सेना के बैनर तले पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें- जिम, ट्रेनर और जिहादः इंदौर के बाद भोपाल में भी बनेगी सूची, सांसद आलोक शर्मा बोले- जिम ट्रेनरों की ले रहे जानकारी

उन्होंने कहा कि मांग रखी गई है कि लव जिहाद के मामलों में अंकुश लगाने के साथ ही ऐसे कड़े नियम और कानून बनाए जाएं. ताकि इस तरह की वारदातें हो रही है, उन्हें समाप्त किया जाए. प्रदेश के संपूर्ण जिलों में प्रदर्शन किए जाएंगे और और पूरे प्रदेश में अभियान चला कर कार्रवाई की मांग की जाएगी. साथ ही 33 जिलों में परशुराम सेना ज्ञापन सौंपा कर कड़े कानून और नियम की मांग रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- उज्जैन में लव जिहाद! हिंदू युवती के साथ होटल में पकड़ाया सज्जाद सिद्दीकी, हिंदू संगठन पकड़कर ले गई थाने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H