
चंकी बाजपेयी, इंदौर. बीजेपी विधायक के बेटे ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि प्रतिबंध के बाद भी श्री खजराना गणेश मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर विधायक के बेटे ने पूजा की. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर अब कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. क्या जनाब को सत्ता का नशा है? क्या सिर्फ आम लोगों के लिए नियम कानून हैं?
दरअसल, यह पूरा मामला इंदौर शहर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर का है. जहां कोई भी व्यक्ति गर्भ गृह में जाकर पूजा-अर्चना नहीं कर सकता. क्योंकि इस पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजेश शुक्ला ने नियमों को ठेंगा दिखाते हुए गर्भ गृह में प्रवेश किया और पूजा की.
इसे भी पढ़ें- ‘ये पाकिस्तान नहीं है जो आपको सहन करेंगे…’ ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात
इधर, मंदिर के पुजारी का कहना गोलू शुक्ला अनुमति लेकर ही प्रवेश किया होगा. यह बात भी सामने आई है कि जन्मदिन के अवसर पर वह मंदिर पहुंचा था. हालांकि, अभी इस मामले को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन वायरल वीडियो को लेकर अब लोगों के मन में कई सवाल खड़ हो रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें