चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर सियासत जारी है. इसी मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इंदौर मे जनता से बात की. उन्होंने कहा कि मैं शराबबंदी के समर्थन में हूं. जहां पर 50% महिलाएं लिखकर दें कि शराब की दुकान बंद हो तो वहां बंद होना चाहिए. धार्मिक स्थानों की बात करें तो शराब के साथ वहां पर तमाम तरह का मादक पदार्थ बंद होना चाहिए.

दरअसल, 24 जनवरी को कैबिनेट बैठक में 17 धार्मिक स्थलों में शराब बंदी करने का निर्णय लिया है. इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हमने तय किया है कि राज्य धीरे-धीरे शराबबंदी की तरफ बढ़े, इस क्रम में नीतिगत निर्णय हुआ है. पहले चरण में 17 नगर हैं, जहां शराब दुकानें बंद की जाएंगी. इसमें 1 नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद और 6 ग्राम पंचायत हैं.

इसे भी पढ़ें- शराबबंदी पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, उमंग सिंघार बोले- MP में शराब से ही क्यों पैसा कमाना चाहते…

सीएम ने कहा कि “घर में बहन-बेटी मेहनत से काम करती है, भैया भी करता है. लेकिन शराब पीकर आए और घर बिगड़ जाए ऐसा होता है. श्राप के बराबर शराब होता है. सबकी दुकान बंद करने का काम महेश्वर की नगरी से होगा. उज्जैन से भी बंद करने वाले हैं। 1 अप्रैल से इन क्षेत्रों में एक भी शराब दुकान नहीं दिखेगी. भगवान ने चाहा तो और आगे बढ़ेंगे और धीरे-धीरे बंद करेंगे.”

इसे भी पढ़ें- MP में शराबबंदी की शुरुआत! CM डॉ. मोहन बोले- श्राप के बराबर है शराब, इसका धीरे-धीरे विस्तार करेंगे

इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार शराबबंदी के निर्णय पर कहा कि जिले के साथ मध्य प्रदेश में शराब बंद होना चाहिए. मध्य प्रदेश में आप शराब से ही क्यों पैसा कमाना चाहते हो. केवल धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी करना पर्याप्त नहीं है. पूरे जिले और प्रदेश में शराबबंदी लागू होनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश में शराब से ही पैसा कमाने पर जोर क्यों दिया जा रहा है? यहां से शराब अवैध रूप से गुजरात भेजी जा रही है.

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार के इस फैसले को प्रोपेगैंडा बतया है. उनका कहना है कि यह शराब की कालाबाजारी को बढ़ाने का फैसला है. धार्मिक स्थलों वाली कुछ जगहों पर शराब के ठेके बंद किए हैं. वहां पहले से ज्यादा शराब खपेगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m