हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज श्री विद्या प्रचारिणी सभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पूर्व विधायक संजय शुक्ला और उनके भांजे विकास अवस्थी के बीच तनाव खुलकर सामने आ गया। विकास अवस्थी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर संजय शुक्ला को खुली चुनौती दी। जिसमें आरोप लगाया कि उनके मामा संजय शुक्ला उनका “मर्डर” करवा सकते हैं।

“क्या मर्डर करवा दोगे?”

वीडियो में विकास अवस्थी ने आक्रामक भाषा में कहा, “मैं बिल्ली का बच्चा नहीं हूं, जो डर जाऊं। क्या मर्डर करवा दोगे?” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि संजय शुक्ला ने उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। बाणेश्वरी मंदिर को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप हुए। विकास अवस्थी ने दावा किया कि बाणेश्वरी मंदिर में उनके परिवार का भी योगदान रहा है। उन्होंने कहा, “आज जो बाणेश्वरी मंदिर की पहचान है, उसमें मेरे नाना सूरज प्रसाद दीक्षित, मेरे पिता अशोक अवस्थी और मेरा भी योगदान है।”

बाद में वीडियो हटाया, मांगी माफी

हालांकि, वीडियो वायरल होने के कुछ समय बाद विकास अवस्थी ने इसे हटा दिया और अपने बयान पर खेद जताया। इस विवाद के बाद समाज के चुनाव और इससे जुड़े रिश्तों में बढ़ते तनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की कुछ समाज के बड़े लोगों ने बैठकर इस विवाद को शांत करने का प्रयास जरूर किया, लेकिन आंदोलन तौर पर विकास अवस्थी इस लड़ाई को जारी रखने की बात कहते हुए बैठक में नजर आए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H