हेमंत शर्मा, इंदौर. रविवार को ब्राह्मण समाज की शोभा यात्रा के दौरान मंच को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि करणी सेना के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह उर्फ संजू झाला को तलवार निकालनी पड़ी. यह पूरा मामला बंगाली चौराहे पर उस समय सामने आया, जब यात्रा वहां पहुंची थी.
जानकारी के मुताबिक, परशुराम जयंती के मौके पर ब्राह्मण समाज की तरफ से शहर के अलग-अलग इलाकों में शोभा यात्राएं निकाली जा रही थी. पूर्वी इंदौर से अध्यक्ष राकेश जोशी की अगुवाई में संचार नगर से यात्रा शुरू हुई, जिसमें करीब डेढ़ हजार महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे. यात्रा का समापन बंगाली चौराहे पर होना था, जहां करणी सेना का मंच लगा था. जब यात्रा बंगाली चौराहे के पास पहुंची, तो राकेश जोशी यात्रा को सड़क की दूसरी तरफ ले जाने लगे.
बीच-बचाव में आए पूर्व और वर्तमान विधायक
इसी बात को लेकर समाज के पूर्व अध्यक्ष सूरज जोशी से उनकी बहस हो गई. दोनों के बीच बहस बढ़ने लगी और इसी दौरान करणी सेना के संजू झाला मौके पर पहुंचे. उन्होंने मंच की तरफ यात्रा को लाने की बात करते हुए तलवार निकाल ली. तलवार निकलते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और समाज के दोनों पक्ष आमने-सामने खड़े हो गए. मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद पूर्व विधायक संजय शुक्ला और वर्तमान विधायक गोलू शुक्ला को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. उनकी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और यात्रा मंच से आगे बढ़ा दी गई.

तमाशा देखते रही पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ खड़े होकर तमाशा देखते रहे. तलवार निकाले जाने जैसी घटना के बाद भी मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बाद में करणी सेना के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह उर्फ संजू झाला ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग समाज में असामाजिक तत्वों की मदद से यात्रा को उनके मंच तक नहीं आने देना चाह रहे थे, इसलिए उन्होंने विरोध जताने के लिए तलवार निकाली थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें