हेमंत शर्मा, इंदौर. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इंदौर सहित देशभर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इंदौर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की डबल सिक्योरिटी चेकिंग शुरू कर दी गई है. इसका मतलब है कि यात्रियों को अब दो अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.

यात्रियों की दो बार होगी जांच

पहली जांच एयरपोर्ट के एक्सेस कंट्रोल एरिया में की जा रही है. जहां यात्री एयरपोर्ट में प्रवेश करते हैं. इसके बाद दूसरी जांच बोर्डिंग गेट पर, जहां यात्री विमान में चढ़ने के लिए लाइन में लगते हैं. इससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति विमान में प्रवेश न कर सके. एयरपोर्ट पर विजिटर्स पास अब पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. यानी यात्रियों के अलावा कोई भी व्यक्ति एयरपोर्ट के अंदर नहीं जा सकेगा. एयरपोर्ट प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि यात्रियों को भी सलाह दी गई है कि वे तय समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे. ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा, यात्रियों को 2 से 3 घंटे पहले चेक-इन करने की सलाह, एयरलाइंस ने भी दी ये बड़ी छूट

सीआईएसएफ की सख्त निगरानी, दिन-रात की जा रही है चेकिंग

एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही सीआईएसएफ ने भी अपनी निगरानी बढ़ा दी है. पहले जहां केवल रात में बाउंड्रीवॉल की निगरानी होती थी, अब यह चेकिंग 24 घंटे जारी रहेगी. एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल पर लगातार गश्त की जा रही है. एयरपोर्ट परिसर में आने वाले सभी वाहनों की भी सख्त जांच की जा रही है. हर वाहन की पूरी तरह से जांच के बाद ही उसे अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. इससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि कोई भी संदिग्ध वाहन एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश न कर सके.

इसे भी पढ़ें- ‘हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल से हैं…’, स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA के सीईओ को आया मेल

इंडिगो की एडवाइजरी, समय से पहले पहुंचने की अपील

इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय देना होगा. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट के निर्धारित समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे. ताकि कोई असुविधा न हो। सुरक्षा बढ़ाए जाने के कारण इंदौर से जोधपुर, जम्मू और चंडीगढ़ जाने वाली उड़ानों का समय भी बदल दिया गया है. अब ये उड़ानें 15 मई तक नए समय पर संचालित होंगी. यात्रियों को अपनी फ्लाइट का समय चेक करने की सलाह दी गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H