हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के पारसी मोहल्ला में उस वक्त हंगामा मच गया, जब हीरानगर के दो युवक, कृष्ण और कुलदीप, शराब के नशे में धुत होकर युवतियों से मिलने पहुंचे। नशे में चूर युवकों ने वहां जमकर उत्पात मचाया। स्थानीय रहवासियों ने शोरगुल और हंगामे का विरोध किया, तो युवकों ने उनसे भी विवाद शुरू कर दिया।  

युवकों को छुड़ाने के लिए कुछ युवतियां भी थाने पहुंच गईं

विवाद बढ़ता देख रहवासियों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर थाने लाया, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। युवकों को छुड़ाने के लिए कुछ युवतियां भी थाने पहुंच गईं और वहां हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान युवतियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की। यही नहीं, बल्कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी को मारने की कोशिश तक की, जो वीडियो बना रहा था।  

वायरल हो रहा वीडियो 

हंगामे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवतियां पुलिस से उलझती और हंगामा करती नजर आ रही हैं। संयोगितागंज पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H