हेमंत शर्मा, इंदौर. शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक को ब्रिथ एनालिसिस टेस्ट के लिए रोका गया. मुसाखड़ी चौराहे पर BMW कार से पकड़े गए सागर बजाज से फूंक मारने को कहा गया, तो उसने मना कर दिया और पुलिस से विवाद करने लगा.

इसके बाद युवक को मेडिकल जांच के लिए थाने लाया गया. जहां उसने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि युवक ने थाने के कांच पर मुक्का मार दिया. जिससे उसे गंभीर चोट आई है. घटना के बाद उसे घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, युवक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए. लेकिन पुलिस ने जवाब में थाने का CCTV फुटेज जारी किया है. जिसमें युवक खुद को मुक्का मारते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि उसके साथ किसी तरह की हिंसा नहीं की है. युवक ने खुद ही यह हरकत की.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H