हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार की अटल गृह ज्योति योजना से इस बार भी लाखों लोगों को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिली है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक बिलिंग महीने में करीब 28 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला है। इन सभी को प्रथम 100 यूनिट बिजली सिर्फ एक रुपए प्रति यूनिट की दर से दी गई, जिसका बाकी खर्च सरकार ने सब्सिडी के रूप में चुकाया।

एक महीने में कुल 147 करोड़ रुपए की सब्सिडी बांटी गई है।

इस योजना का सबसे ज़्यादा फायदा इंदौर जिले के लोगों को हुआ है, जहां करीब 15 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई। इसके अलावा धार, उज्जैन, खरगोन, रतलाम, देवास, मंदसौर, बड़वानी और झाबुआ जिलों के लाखों उपभोक्ता भी योजना से लाभान्वित हुए।

कौन-कौन आता है योजना के दायरे में?

पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी के एमडी अनूप कुमार सिंह के अनुसार, योजना उन्हीं उपभोक्ताओं के लिए है, जिनकी मासिक खपत 150 यूनिट या प्रतिदिन औसतन 5 यूनिट से अधिक नहीं होती। यदि उपभोक्ता इससे अधिक बिजली खर्च करता है, तो उस महीने वह योजना का लाभ नहीं ले सकता।

सरकार ने लिया फीडबैक भी

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से फीडबैक भी लिया गया है, ताकि योजना को और बेहतर किया जा सके और किसी को शिकायत न हो।

जिन जिलों में योजना से सबसे ज्यादा फायदा 

  • इंदौर – 15 करोड़ की सब्सिडी
  • धार – 3 लाख उपभोक्ता लाभान्वित
  • खरगोन – 2.57 लाख
  • उज्जैन – 2.42 लाख
  • रतलाम – 2.11 लाख
  • देवास – 1.99 लाख
  • मंदसौर – 1.97 लाख
  • बड़वानी – 1.94 लाख
  • झाबुआ – लगभग 1.75 लाख

सरकार का दावा है कि इस योजना से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा फायदा हो रहा है और बिजली बिल की चिंता कम हो रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H