हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने पलासिया क्षेत्र से 40 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. यह कार्रवाई पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने की है. जिसने सोशल मीडिया पर नकली नोट बेचने की सूचना मिलने के बाद दो युवकों को हिरासत में लिया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रथमेश केवटकर और दीपक कौशल के रूप में हुई है. प्रथमेश महाराष्ट्र के जलगांव का रहने वाला है, जबकि दीपक कौशल इंदौर का निवासी है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि प्रथमेश ने फेसबुक के जरिए महाराष्ट्र के एक युवक से संपर्क किया था, जो नकली नोटों की खपाता था. इसके बाद प्रथमेश ने दीपक के साथ मिलकर इंदौर में इन नोटों को बेचने की योजना बनाई.

इसे भी पढ़ें- MP के पूर्व विधायक गिरफ्तार: एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी पेशी, ये है पूरा मामला

गड्डियों के ऊपर-नीचे होता था 500 का असली नोट

पुलिस के अनुसार, आरोपी नकली नोटों को बच्चों के खेलने वाले ‘कटलरी नोट्स’ (नकली पैसे) की गड्डियों की शक्ल में तैयार करते थे. इन गड्डियों के ऊपर और नीचे एक-एक असली 500 रुपये का नोट लगाया जाता था, ताकि देखने वाले को विश्वास हो जाए कि पूरी गड्डी असली है. गड्डी के बीच में मौजूद नकली नोटों को बड़ी सफाई से छुपा दिया जाता था. भरोसा दिलाने के लिए आरोपी कभी-कभी गड्डी का कोई नोट निकालकर दिखाते थे.

इसे भी पढ़ें- किसान का अनोखा प्रदर्शन: दंडवत होकर पहुंचा निगम, अधिकारियों ने बहस कर किया अपमान, देखें Video

8 हजार असली नोट भी मिले

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल 40 लाख रुपये के नकली नोट और 8 हजार रुपये की असली नकदी बरामद की है. सभी नोट 500 रुपये के नोट हैं. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नकली नोटों की छपाई कहां और कैसे की गई थी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है. इस मामले में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

इसे भी पढ़ें- ये तो बड़ा चालाक निकला: मालिक को इंतजार करवाता रहा कारीगर, उधर सब्जी के बहाने पार कर दी 16 लाख की चेन

पूछताछ में हो सकता है बड़े नेटवर्क का खुलासा

पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने फेसबुक पर संदिग्ध गतिविधियों को ट्रैक किया और कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोशल मीडिया के जरिए और कितने लोग इस गिरोह से जुड़े हैं. पलासिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मुद्रा अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि पूछताछ में नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H