हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर कार्यालय के सामने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। इसी दौरान पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने अपने भाषण में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ‘पागल’ कह दिया और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ‘गधा’ बता दिया।
राजनीतिक हलकों पर मचा बवाल
जोशी ने कहा कि इंदौर की जनता ने एक पढ़े-लिखे महापौर को चुना, लेकिन वह किसी काम के नहीं हैं। जोशी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है। सवाल उठ रहा है कि क्या नेता अब भाषा की मर्यादा भूल चुके हैं? जब जोशी से इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “गलत क्या कहा?” इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाषा का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन जोशी की बातों में सच्चाई भी है।
अश्विन जोशी को पागलखाने में भर्ती करने की आवश्यकता
इस पूरे मामले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सबसे करीबी माने जाने वाले इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने कहा की भाषा का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन अश्विन जोशी की भाषा हमारी आदत होती जा रही है. इसलिए उनको पागलखाने में इलाज की आवश्यकता है। उनके परिजनों को उपचार के लिए अवगत कराएंगे।
नगर अध्यक्ष ने कही ये बात
इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा युवा मोर्चा अश्विन जोशी के पुतले को गधे पर बैठाकर पागलखाने में भर्ती करने ले जाया जाएगा। जिस तरह से टिकट न मिलने के कारण अश्विन जोशी की मानसिक स्थिति लगातार खराब हो रही है, उन्हें उपचार की आवश्यकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें