हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी युवती दोस्त को कुछ युवकों के रूम पर जाने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: जमीनी विवाद और मौत का खेल: देवर और ससुर ने लिखी मर्डर की स्क्रिप्ट, बहू की लाश को खेत में गाड़ा, फिर ऐसी सुलझी कत्ल की गुत्थी

 जानकारी के अनुसार सोनू नामक युवक की दोस्त को कुछ युवकों ने मिलने के लिए अपने रूम पर बुलाया था। जब सोनू ने अपनी युवती दोस्त को इन युवकों से मिलने से मना किया तो आरोपियों ने गुस्से में आकर सोनू के फ्लैट पर जाकर उससे मारपीट कर दी। सोनू ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: Instagram पर नाम बदलकर की दोस्ती, फिर बनाया हवस का शिकार, धर्म परिवर्तन दबाव के साथ अश्लील वीडियो किए वायरल

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामला एमआईजी थाना के अंबेडकर नगर स्थित एक फ़्लैट में लड़की के जाने को लेकर विवाद का है। इसमें दो नामजद समेत एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें मारने वाला पक्ष और फरियादी सभी बैतूल के रहने वाले हैं। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H