
हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Rang Panchami Ger: मध्य प्रदेश के इंदौर में रंग पंचमी का पर्व 19 मार्च को परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गों से भव्य गेर निकलेगी, जिसमें हजारों लोग रंगों की मस्ती में सराबोर होंगे। प्रशासन ने इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है।
अश्लील और अभद्र गानों पर रहेगी रोक
गेर की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित कई अधिकारी व गेर आयोजक मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि गेर आयोजक समय और अनुशासन का विशेष ध्यान रखें, किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अश्लील और अभद्र गानों पर पूरी तरह रोक रहेगी, साथ ही ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन किया जाएगा।
सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने स्पष्ट किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। गेर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था होगी। पूरे मार्ग को सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे, जिसमें डीसीपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
गेर में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हथियार लेकर आने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मदिरा सेवन कर शांति भंग करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। वालंटियर व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें महिला वालंटियर भी तैनात रहेंगी। गेर को यूनेस्को धरोहर सूची में शामिल करने की पहल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें