चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्चमारी दीमक की तरह सिस्टम को चाट रहे हैं. यूं तो सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने का दावा करती है, लेकिन जिम्मेदार इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं और अपनी जेब गर्म कर रहे हैं. जिसका उदाहरण इंदौर में देखने को मिला है. जहां एक हेड कांस्टेबल को 50,000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगहाथों गिरफ्तार किया है.

इस कार्रवाई को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पति ने पत्नी के खिलाफ एमआईजी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसकी जांच हेड कांस्टेबल अरुण शर्मा कर रहा था. उसने महिला को जेल न भेजने के एवज में पांच लाख रुपये की डिमांड की. जिसके बाद पीड़िता ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- ‘तमंचे पे डिस्को…’ VIDEO: शादी समारोह में बंदूक लेकर जमकर नीचे 2 युवक, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?

इसे भी पढ़ें- राजस्व निरीक्षक की गुंडई! अन्नदाता ने थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, किसान संघ ने की कलेक्टर से कार्रवाई की मांग, ये है पूरा मामला

गुरुवार को हेड कांस्टेबल अरुण शर्मा पैसे लेने के लिए अपने दोस्त अय्यूब महिला के घर भेजा. जहां लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते अय्यूब को गिरफ्तार किया. वहीं अय्यूब के माध्यम से अरुण को थाने से बुलवाकर पैसे सौंपे गए. तभी पुलिस ने उसे भी धर दबोचा और दोनों को पुलिस लोकायुक्त कार्यालय लेकर पहुंची. इस पूरे मामले में पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H