हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अन्नपूर्णा एसीपी ऑफिस में कुछ युवकों को अनोखी सजा दी गई। इन युवकों को चार घंटे तक गार्डन और परिसर की सफाई कराई गई। तीन दिन पहले युवती की बर्थडे पार्टी के दौरान इन युवकों का इलाके के रहवासियों से झगड़ा हो गया था। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवती के बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान विवाद हो गया था। 

READ MORE: सहेलियों के साथ डैम घूमने आई थी महिला, अचानक आया एक कॉल, फिर पानी में छलांग लगाकर दे दी जान, जानिए पूरा मामला

पार्टी में शामिल युवकों ने गाड़ियों में तोड़फोड़, पथराव और मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में रिजवान, रेहान, अमान, शिब्बू और अम्जा के खिलाफ केस दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों को एसीपी की कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर इन्हें शुक्रवार को 4 घंटे तक परिसर और गार्डन की सफाई करने की सजा सुनाई गई। 

READ MORE: इंदौर में फिर धर्म परिवर्तन! पुलिस में शिकायत दर्ज, हिंदूवादी संगठन ने मामले का किया खुलासा 

चारों युवकों ने पूरे कार्यालय के बगीचे में बेहतर साफ़-सफाई की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके बाद अपने परिजनों के साथ घर के लिए रवाना हो गए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m