चंकी बाजपेयी, इंदौर. शहर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
यह घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के सेठी नगर की है. दरअसल, पति गब्बर यादव और पत्नी सपना यादव के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. बुधवार दोपहर को गब्बर खाना खाने घर आया था. इस दौरान दंपति ने अपने कमरे में मौत को गले लगा लिया. इधर, कमरे के अंदर से बच्चे चीख-पुकार और दरवाजा खटखटाते रहे.
इसे भी पढ़ें- पैसों के लिए चढ़ी बेटी की बलि! स्कूल संचालक की बहू ने किया सुसाइड, परिजन बोले- 1 करोड़ नहीं दिया तो मार डाला

जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पति-पत्नी की लाश फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
इसे भी पढ़ें- सेंट्रल जेल में कैदी की मौत: 15 दिन की पैरोल पर आया था बाहर, 4-5 दिन पहले ही लौटा था वापस
बताया जा रहा है कि मृतक गब्बर यादव फर्नीचर की दुकान चलाता था. जबकि पत्नी ग्रहणी थी. दोनों के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिसके सिर अब मां-बाप का साया उठ चुका है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें