चंकी बाजपेयी, इंदौर. दशहरा मैदान में हिंदू रक्षक संगठन ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा मुख्य वक्ता के रूप शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टी राजा ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई की और तीन नाबालिग बच्चों को पकड़ा तो उनके पास से मादक पदार्थ मिला. जब उनसे पूछताछ कर जांच की गई तो पता चला कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म देखकर यह कार्य शुरू किया था.

टी राजा ने फिल्म कलाकार खान बंधुओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कभी भी इन्होंने सामाजिक नैतिकता के ऊपर फिल्म नहीं बनाई है. उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की जनता का मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भगवाधारी सरकार बनाई है. जहां पर भगवाधारी सरकार नहीं है. वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. लव जिहाद को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं सरकार का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने लव जिहाद जैसी मानसिकता रखने वालों के खिलाफ कानून बनाया है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रदेश के खंडवा और भोपाल लव जिहाद का केंद्र बन गया है. यहां पर 18 से 25 साल तक की हिंदू बेटियों को फंसाया जा रहा है और फिर उन्हें कई तरह की यातनाएं दी जा रही है. रतलाम में एक हिंदू बेटी के साथ ऐसी ही वारदात हुई थी. जिसमें बेटे की तो मौत हो गई. लेकिन सरकार ने अपना कर्तव्य निभाते हुए कार्य किया था. मोहल्ले स्तर पर हिंदू समाज को सजक होने की आवश्यकता है. लव जिहाद सहित तमाम जिहाद पर विचार करने की आवश्यकता है और इसे किस तरह से रोका जाए इस पर चिंतन होना चाहिए. इसी के साथ तमाम काम के माध्यम से हिंदू लड़कियों और बेटियों से संपर्क करते हैं और फिर उन्हें लव जिहाद जैसी घटनाओं में फंसा लेते हैं.

नौकरी जिहाद को लेकर भी रखी बात

टी राजा ने कहा कि अब नया जिहाद शुरू कर दिया है, नौकरी जिहाद. रायपुर में एक हिंदू बेटी को नौकरी के नाम पर पहले बुलाया गया और फिर उसको नाइट शिफ्ट लगा दी गई. उसके बाद में उसका एक वीडियो बना लिया गया. इस वीडियो के आधार पर कई बेटियों को फंसाया गया. उन्होंने कहा कि कई हिंदू परिवार आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए अपनी बेटियों को नौकरी पर भेजते हैं. लेकिन अब यह जिहादी नौकरी जिहादी भी शुरू कर चुके हैं. हमें इनसे बचने की आवश्यकता है.

जिहाद को रोकने के लिए बताया दो रास्ते

भाजपा विधायक ने को जिहाद सहित तमाम देहात को रोकने के लिए दो रास्ते बताएं. पहले रास्ता उन्होंने बताया कि हमें प्रचार प्रसार की आवश्यकता है. घर में रहने वाली बहन-बेटी को सबसे पहले इन तमाम जिहादी मानसिकता को लेकर खुली चर्चा होना चाहिए. भाई, पिता सहित अन्य रिश्तेदार खुले तौर पर बहन बेटियों को जिहादी मानसिकता रखने वालों के बारे में खुलकर बताएं. उन्होंने दूसरा रास्ता बताया है कि हिंदू संगठन के हिंदू युवाओं को जहां पर भी लव जिहाद जैसे मामले नजर आए उसका विरोध करें. उसे रोके और इसके लिए उनका समर्थन एकलव्य सिंह गौड़ सहित तमाम हिंदू समाज और नेता लोग करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का किया आभार व्यक्त

टी राजा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में 54 स्थान के नाम परिवर्तन किया. हिंदू समाज ने जो भगवा सरकार बनाई है तो हिंदू समाज भी यही चाहता है कि कोई कट्टर हिंदू ही हमारे पर राज करें. न की चुनाव के वक्त भगवा धारण कर ले और बाद में और कुछ कहे. नाम परिवर्तन के निर्णय लेने में काफी दम चाहिए और वह दम प्रदेश के मुख्यमंत्री में है. जिन्होंने आज इतने अहम फैसले प्रदेश हित में दिए हैं.

अटाला बाजार का बहिष्कार करने का किया आह्वान

इंदौर के अटाला बाजार में पिछले दिनों हिंदू महिला के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर उन्होंने कहा कि अटाला बाजार का हिंदू युवाओं और महिलाओं को बहिष्कार करना चाहिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अटाला बाजार का दौरा कर इसको सही करने की आवश्यकता है.

वक्फ बोर्ड के पास 1 लाख एकड़ जमीन है. जिनके इनके पास कागज तक नहीं है– टी राजा

टी राजा ने कहा कि वक्फ बोर्ड बहुत जल्द समाप्त कर दिया जाएगा. वक्फ के पास में एक लाख एकड़ जमीन है. लेकिन उनके पास इसके कोई भी कागज नहीं है. पाकिस्तान जितनी जमीन तो उन्होंने वक्त के नाम पर कब्जा रखी है. उन्होंने हैदराबाद से सांसद ओवैसी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 3000 एकड़ जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा कर रखा है. यदि कानून बनता है और संशोधन होता है तो उसके पास से भी या जमीन चली जाएगी. इसी को लेकर संसद में बार-बार इसकी आवाज उठाई जा रही है.

विशेष धर्म के लोग आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को बताते हैं देश विरोधी

विधायक ने कहा कि मैंने न्यूज देखी है कि कुछ लोग आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को देश विरोधी बताते हैं. जबकि हिंदू संगठन एक ऐसे व्यक्ति का निर्माण करता है जो कि देश सेवा और देश निर्माण में अपना पूरा सहयोग देता है. इतिहास उठाकर देख ले तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसने देश सेवा के लिए व्यक्ति का निर्माण किया है और किसने आतंकवाद का निर्माण किया है. निर्दोष लोगों को मारने वाले विशेष धर्म से जुड़े लोग होते हैं. चाहे वह संसद पर हमला हो या फिर कहीं पर भी हमला हो.

भारत के मदरसे बन रहे आतंकवाद का अड्डा

टी राजा ने कहा कि महाराष्ट्र के नंदूरबाद में एक मदरसे में जांच के दौरान एक व्यक्ति पकड़ा गया. जिसका आतंकी कनेक्शन मिला है. जिसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एक कमेटी का गठन कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. भारत के मद्रास में आतंकवादियों का अड्डा बनता जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी आग्रह करता हूं कि असम के मुख्यमंत्री द्वारा 600 मद्रास को बंद कर दिया है. उन्होंने वहां पर डॉक्टर इंजीनियर की बात कही है और युवाओं को डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहिए और इसी के तहत मध्य प्रदेश में भी कई ऐसे मदरसे हैं. जो कि इल्लीगल रूप से संचालित हो रहे हैं. उनकी भी जांच और इंक्वायरी बैठना चाहिए.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर टिप्पणी

भाजपा विधायक ने कहा कि 144 वर्ष के बाद महाकुंभ आया है और पूरा हिंदू समाज इसको लेकर काफी गर्व से है. क्योंकि हिंदू समाज के जिस व्यक्ति ने भी वहां पर स्नान किया है. उसकी तीसरी पीढ़ी को या सौभाग्य 144 साल के बाद वहां पर वापस से मिलेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी बेहतर किया. लेकिन कुछ लोगों को वहां पर कचरा तो कुछ लोगों को ट्रॉफी दिखाई दे रहा है. लेकिन यह नहीं दिख रहा है कि 50 करोड़ लोगों ने वहां पर स्नान किया है. भारत ही नहीं दुनिया के अन्य कोनो से लोगों ने वहां पर आकर स्नान का लाभ लिया है.

उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून सहित विभिन्न ऐसे कानून बनना चाहिए. जिसके कारण देश में एकता और अखंडता बनी रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि सेकुलर शब्द को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी लेकर आई थी. इससे पहले यह शब्द हमारे पास था ही नहीं. इमरजेंसी लागू करने के बाद इस शब्द की उत्पत्ति हुई थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H