हेमंत शर्मा, इंदौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्री विभूषित पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के अभिनंदन समारोह के दौरान अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने आप को अपराधी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्री विभूषित पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज से इंदौर में नागरिक अभिनंदन के लिए विनम्रता से निवेदन किया था। लेकिन महाराज जी के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें अपराध बोध हो रहा है। 

CM मोहन का बड़ा ऐलान: इंदौर क्षेत्र में विकसित होगी मेट्रोपॉलिटन सिटी, प्रदेश का भविष्य व्यापार के क्षेत्र में उज्जवल

विजयवर्गीय ने कहा, “श्री विभूषित पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज आश्रम में कांच के शोकेस में रहते हैं। उनका स्वास्थ्य देखकर मुझे ऐसा लगा कि मैंने अपराध कर दिया।” उन्होंने आगे कहा कि महंत जी के आशीर्वाद से ‘घर-घर राम, घर-घर रामायण’ का देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का संकल्प है। जब उन्होंने महाराज जी से इंदौर आने का निवेदन किया, तो महाराज जी ने कहा, “कैलाश की नगरी में मुझे आना ही पड़ेगा। “इस भावुक उद्बोधन ने विजयवर्गीय की श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान को दर्शाया है। इंदौर में उनके इस बयान ने धार्मिक और राजनीतिक हलकों में एक खास चर्चा छेड़ दी है।

इंदौर में भारी बारिश से जल जमाव: सीएम मोहन ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश  

CM मोहन ने महंत नृत्यगोपाल दास को ‘देवता’ के रूप में किया संबोधित

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित अभिनंदन समारोह में महंत नृत्यगोपाल दास को ‘देवता’ के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति हमारे बीच अत्यंत सुखद है। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में मथुरा की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता को रेखांकित किया। साथ ही श्रीराम और श्रीकृष्ण के नाम लेते हुए चित्रकूट और उज्जैन के ऐतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m