हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसके रोकथाम और संक्रमितों का हौसला बढ़ाने के लिए डॉक्टर और प्रशासन लगातार प्रयोग कर रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कोविड केयर सेंटर में जाकर कोरोना संक्रमितों का हाल जानने पहुंचे.
आईजी ने डीआरपी लाइन में तैयार किए अस्थाई कोविड सेंटर में मरीजों से मिलने पहुंचे. इस दौरान वे संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की और उनका हाल चाल पूछा.
बता दें कि 40 बेड का बना अस्थाई कोविड अस्पताल में पुलिस विभाग के जिन अधिकारियों के पास मेडिकल की डिग्री है, वे अपने जवानों का इलाज भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इंदौर में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 1651 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 10219 मरीजों के सैंपल जांचे के लिए गए थे. सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 12 लाख 76 हजार 943 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 1 लाख 30 हजार 110 संक्रमित पाए गए हैं. वहीं सोमवार को 1660 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 112030 हो चुकी है. फिलहाल 16860 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. 24 घंटों में संक्रमण इंदौर में 8 लोगों की मौतें हुई. अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1220 हो चुकी है.