
चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से हत्या की सनसीखेज वारदात सामने आई है. जहां युवक ने अपनी ही मौसी को मौत की नींद सुलाई दी. पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह घटना खजराना थाना क्षेत्र की है.
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली अमानत बाई तीन दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि महिला को मुकेश अपने साथ नेमावर मुलाकात करवाने के लिए परिजनों के पास ले गया था. फिर तांत्रिक क्रिया के चलते हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था.
इसे भी पढ़ें- मां ने पकड़ा पैर, बेटियां बरसाती रही डंडे पे डंडे: औलादों ने ऐसे चुकाया पिता की परवरिश का एहसान कि थम गई सांसें
पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मुकेश की शादी कुछ साल पहले हुई थी. लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे और इसी के चलते तांत्रिक क्रिया को लेकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें