चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर (Indore) शहर यूं ही देश का नंबर एक स्वच्छ शहर (Clean City) नहीं बना। रंगपंचमी (Rangpanchami) के मौके पर इसकी बानगी देखने को मिली है। जहां गेर के रंगारंग में रंगा शहर को 40 से 45 मिनट में एक दम चमका दिया। रंगपंचमी के गेर में 5 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में रंगमय हुआ  गौरीकुंड से लेकर राजवाड़ा क्षेत्र को नगर निगम के सफाई मित्रों ने पूरी तरह से साफ कर दिया।

Inter Caste Marriage पर मिलेंगे 2 लाख रुपए, जानिए कैसे मिलेगा सरकार की योजना का लाभ

इंदौर को लगातार सातवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। ओर मिले भी क्यों न? यहां स्वच्छता के लिए जीरो टॉलरेंस पर काम किया जाता है और इसी का उदाहरण एक बार फिर इंदौर ने सिद्ध किया है। दरअसल, रंगारंग गेर कार्यक्रम शाम 4:00 बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद स्वच्छता के स्वच्छ सफाई मित्रों में गेर मार्ग को क्लीन करने का अभियान शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि 5 लाख के करीब शहर और आसपास के जिलों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

सफाई के दौरान 300 नगर निगम ने सफाई मित्र इस कार्य में लगे। इसके साथ ही 25 से अधिक स्वच्छता में अपना योगदान देने वाली मशीनें भी लगाई गईं। नगर निगम के डंपरों के माध्यम से कार्यक्रम के दौरान चप्पल, जूते, प्लास्टिक की थैली, बोतल सहित रंगारंग गुलाल जो कि पानी के साथ सड़क पर कीचड़ की तरह फैला हुआ था, उसे चंद मिनटों में साफ किया गया। बताया जा रहा है कि छोटी-बड़ी गलियों को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया है। मुख्य मार्ग के साथ इन गलियों में भी स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है और देखते-देखते ही मार्ग पूरी तरह से चलने लायक कर दिया गया।

अंधविश्वास ने ली मासूम की जान: तांत्रिक ने धुनी के नाम पर 6 महीने के बच्चे को आग में उल्टा लटकाया, फिर…

नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर शहर में रंग पंचमी का आयोजन अद्भुत होता है। नगर निगम इंदौर भी उसी प्रकार के अनूठे प्रयासों में काम करते हुए अपने शहर को फिर से पहले जैसा बनाती है। उन्होंने कहा कि जितना भी रंग है और अन्य जो अवशेष हैं, उन्हें एक घंटे से भी कम समय में साफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सफाई के लिए 25 से ज्यादा मशीनें और अन्य डंपर व गाड़ियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही 300 लोगों की एक विशेष टीम काम कर रही है। इसके अलावा, प्रत्येक ज़ोन की अलग-अलग टीम भी अपने-अपने क्षेत्र में काम कर रही है और हमारा प्रयास है कि 1 घंटे से भी कम समय में हम शहर को पहले जैसा बना दें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H