हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। वेदांत प्री-स्कूल में काम करने वाले एक मजदूर ने दो महिला शिक्षिकाओं को बंधक बना लिया। आरोपी गलत काम करने की नियत से उन्हें करीब एक घंटे तक प्रताड़ित करता रहा। लेकिन इस बीच एक महिला शिक्षिका ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह खुद को उसके चंगुल से छुड़वाकर पुलिस को सूचना दी।

चोरी के बाद ‘पाप धोने’ महाकुंभ पहुंचे चोर, पुलिस ने भी पकड़ने के लिए 10 दिनों तक लगाई डुबकी, फिर ऐसे दबोचा

दरअसल, स्कूल में वार्षिक समारोह की तैयारियां चल रही थी। इस बीच स्कूल में काम करने आए मजदूर ने अचानक अपना आपा खो दिया और दो महिला शिक्षिकाओं को बंधक बना लिया। आरोपी नशे की हालत में था और उसने शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। उसने स्कूल की छत पर दोनों शिक्षिकाओं को बंधक बना लिया। 

इंदौर में ई-सिगरेट बेचने जा रहे नाबालिग पकड़ाए, मुख्य सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी का नाम संदीप है जो मूल रूप से विदिशा का रहने वाला है। उसे ठेकेदार ने इसे स्कूल में काम करने के लिए भेजा था। घटना की जानकारी मिलते ही रावजी बाजार पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

5 साल की मासूम से दरिंदगी: घर के बाहर से उठा ले गया पड़ोसी युवक, फिर किया गलत काम

अगर महिला शिक्षिका हिम्मत नहीं दिखाती तो ये घटना और भी भयावह हो सकती थी। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि कहीं वह पहले भी इस तरह की हरकतों में शामिल रहा है या नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H