
चंकी बाजपेयी, इंदौर. महू के बड़ागोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट में आर्मी के ट्रेनी अफसरों से हुए लूट, मारपीट और उनकी महिला मित्र से गैंगरेप के 5 आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले में 1 नाबालिग आरोपी है, जिसका अलग से ट्रायल चल रहा है.
दरअसल, 10 सितंबर 2024 की देर रात बड़गोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट के पास आर्मी फायरिंग रेंज में दो ट्रेनी ऑफिसर अपनी महिला मित्रों के साथ घूमने आए थे. इस दौरान 6 बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर साथ मारपीट की थी. उन्होंने एक ट्रेनी ऑफिसर और एक महिला मित्र को 10 लाख रुपए लाने का कहकर उन्हें भेज दिया था. जिसके बाद दरिंदों ने महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें- आर्मी अफसरों की महिला मित्र से गैंगरेप का मामला: फरार सभी आरोपी गिरफ्तार, जंगल में छिपकर बैठे थे बदमाश
किसी तरह आर्मी अफसर ने घाट से ऊपर आकर अपने कमांडेंट को सूचना दी थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दरिंदे भाग निकले. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया और वारदात के तीन दिन बाद सभी को धर दबोचा. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का निर्णय लिया.
इसे भी पढ़ें- इंदौर में आर्मी ट्रेनी अफसर की महिला मित्र से गैंगरेपः पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी
पुलिस ने एक महीने के भीतर ही 12 अक्टूबर को जांच कर कोर्ट में चालान पेश किया. 26 अक्टूबर से अभियोजन पक्ष ने सबूत पेश करने शुरू किए. करीब छह महीने तक चली सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अनिल, पवन, रितेश, रोहित और सचिन को आजीवस कारावास की सजा सुनाई है.
इसे भी पढ़ें- आर्मी ट्रेनी अफसर की महिला मित्र से रेपः आरोपियों की गिरफ्तार मामले में आया ट्विस्ट, सरपंच ने कराया सरेंडर, वीडियो वायरल
इसे भी पढ़ें- दो आर्मी ट्रेनी ऑफिसर्स और उनके महिला मित्र के साथ लूट, चड्डी बनियान में आये बदमाशों ने बंधक बनाकर की मारपीट
इसे भी पढ़ें- आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर पहले लूटा, फिर महिला मित्र के साथ दरिंदों ने किया गैंगरेप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें