इंदौर। इन दिनों देश में हर तरफ राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के केस की चर्चा हो रही है। सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के बाद हर कोई हैरान है। खासकर ऐसे युवकों में खौफ का माहौल है, जिनकी शादी होने वाली है, या फिर अभी हाल में शादी हुई है। 

READ MORE: प्रेमिका, दुल्हन और कातिल… सोनम एक रूप अनेक, प्यार पाने की जिद ने बना दिया हत्यारिन, सारे अरमान रह गए धरे के धरे 

लड़के खुद को सुरक्षित रखने के लिए नए तरीके अख्तियार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी से पहले अखबार में बाकायदा इश्तेहार देकर लड़की के अतीत के बारे में खुलासा करने की अपील की है।  

युवक ने अख़बार पर दिया इश्तेहार 

एक अख़बार में दिए इश्तेहार में युवक ने साफ तौर पर लिखा कि ‘यदि लड़की का कोई पुराना प्रेम-प्रसंग रहा हो या किसी को इस शादी पर आपत्ति हो, तो कृपया अभी बता दें। विवाह के बाद किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए यह सार्वजनिक सूचना दी जा रही है।’ इससे एक बात तो साफ़ हो गई है कि राजा-सोनम रघुवंशी कांड के बाद अब युवाओं के मन में एक डर बैठ गया है।  कहीं प्यार या शादी धोखे और खून-खराबे का रूप न ले ले। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस विज्ञापन की पुष्टि नहीं करता है। 

क्या है इसका उद्देश्य ?

अखबार पर विज्ञापन देने वाले युवक का नाम राहुल पिता लक्ष्मीचंद राजवानी है। जो कि इंदौर के अशोक नगर का रहने वाला है। युवक का कहना है कि वह कोई ड्रामा नहीं कर रहा, बल्कि बस इतना चाहता है कि अगर किसी को इस रिश्ते से दिक्कत है या कोई पुराना कनेक्शन है, तो शादी से पहले ही बात साफ हो जाए।

हनीमून पर शिलांग गए थे राजा और सोनम रघुवंशी 

इंदौर के 29 साल के राजा की शादी 11 मई 2025 को 25 साल की सोनम से हुई थी। शादी के 9 दिन बाद, 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए, जहां सोनम ने अपने आशिक राज कुशवाह समेत 4 लोगों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने उन्हें 8 जून को गाजीपुर से गिरफ्तार कर अपने साथ शिलांग लेकर चली गई है, जहां मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H