चंकी बाजपेयी, इंदौर। एमपी में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है. जहां लोकायुक्त ने ASI को 15000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ASI ने होमगार्ड सैनिक का आवेदन मुख्यालय भेजने के एवज में घूस की डिमांड की थी. फिलहाल, इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि इस कार्रवाई को इंदौर लोकायुक्त ने अंजाम दिया है. लोकायुक्त अधिकारी आरडी मिश्रा ने बताया कि झाबुआ जिले में अर्जुन सिंह कटारा होमगार्ड सैनिक के रूप में पदस्थ थे. उन पर 2021 में दाहोद (गुजरात) में एक अपराधिक मामला दर्ज हुआ था, जिस मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त का छापा: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सहकारिता विभाग का भ्रष्ट इंस्पेक्टर, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
इसके बाद उन्होंने फिर से सेवा में आने के लिए आवेदन दिया था. उस आवेदन को मुख्यालय भेजने के लिए होमगार्ड डिवीजन कमांडेंट के कार्यालय पर पदस्थ ASI चित्रांग पौराणिक ने उससे 20 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन 15 हजार में डील तय हुआ.
इसे भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने महिला पर बनाया अवैध संबंध का दबाव, फोन कर बोला- ‘गंदी तस्वीर भेजो न…’ SP ने किया लाइन अटैच
इसके बाद अर्जुन सिंह कटारा ने मामले की शिकायत इंदौर लोकायुक्त से की. सोमवार को अर्जुन ने जैसे ASI को रिश्वत का पैसा दिया, वैसे ही लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक