चंकी बाजपेयी, इंदौर. शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है. जहां नौकरानी ने घर के सदस्यों का विश्वास जीतकर 14 लाख के जेवरात पार कर दिए. चोरी का खुलासा रील्स के आधार पर किया गया. आइए जानते हैं कैसे…

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि नमक कारोबारी राकेश के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. घर में काम करने वाली नौकरानी ने पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे करके घर की अलमारी से सोने-चांदी के जेवराज चुराए. घर के सदस्यों को शक भी था, लेकिन यह यकीन में जब बदला, जब उन्होंने नौकरानी की रील्स देखी.

इसे भी पढ़ें- दोस्त ने किया युवती का अपहरण, राजस्थान जाकर की मारपीट, शादी का बनाया दबाव, फिर..

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि रील्स में नौकरानी जेवरात पहनी हुई नजर आई. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया और उसने जूर्म कबूल किया. नौकरानी के पास ने जेवरात बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा इस मामले में एक अन्य शख्स को भी आरोपी बनाया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H