हेमंत शर्मा, इंदौर। देश भर में इन दिनों ट्रेन हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच इंदौर जा रही मालवा एक्सप्रेस से अचानक चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टाफ ने आनन-फानन में सेफ्टी उपकरण से उसे बुझाया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

‘सिध्दारमैया घोषित भ्रष्टाचारी’ मंत्री कैलाश ने कर्नाटक के सीएम-डिप्टी सीएम से मांगा इस्तीफा, कश्मीर मुद्दे को लेकर कही ये बड़ी बात

जानकारी के मुताबिक मालवा एक्सप्रेस इंदौर की तरफ जा रही थी। तभी AC कोच के नीचे से चिंगारी निकलने लगी। साथ ही धुआं निकलने लगा। वहीं ट्रेन के ब्रेक भी चिपक गए। जैसे ही ड्राइवर को इसकी जानकारी मिली, फौरन ट्रेन को रोककर चिंगारी को बुझाया। फौरन जानकारी मिलने की वजह से इस हादसे को टाला जा सका।

रेल यात्रीगण कृपया ध्यान देंः अब ये सुविधाएं भी मिलेंगी, चार्जिंग प्वाइंट व बोतल होल्डर में होगा बदलाव

बता दें कि 20 दिन पहले सीहोर में भी इसी तरह की घटना हुई थी। 6 महीने पहले ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। लगातार बढती घटनाओं के बाद रेलवे इन मामलों की जांच में जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m