हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर मंच पर सोते हुए नजर आए। हाल ही में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान जब गंभीर चर्चाएं हो रही थीं, तब विजयवर्गीय झपकी लेते दिखे। यह पहली बार नहीं है जब वह सार्वजनिक मंच पर इस तरह नजर आए हों। इससे पहले भी वह कई बार इसी तरह सुर्खियां बटोर चुके हैं। बैठक में जब विभिन्न मुद्दों पर चर्चा चल रही थी, तब विजयवर्गीय की झपकी कैमरे में कैद हो गई। 

READ MORE: सुरखी में क्रिकेट का महाकुंभ: क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मंत्री गोविंद राजपूत के साथ देखा फाइनल मैच, विनर को सौंपी ट्रॉफी 

इससे पहले भी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्हें इसी स्थिति में देखा गया है, जिस पर सोशल मीडिया में कई बार चर्चाएं हो चुकी हैं। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या कैबिनेट मंत्री इतने व्यस्त हैं कि सार्वजनिक मंच पर खुद को जागृत नहीं रख पाते? या फिर उन्हें बजट की इस महत्वपूर्ण बैठक में कोई रुचि नहीं है। 

READ MORE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले CM डॉ. मोहन: गृहमंत्री अमित शाह से भी की मुलाकात, कहा- जल्द करेंगे MP का दौरा

इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की प्रेस वार्ता के समय सोते हुए नजर आए थे। इंदौर में होने वाले बाजार बट्टू सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फलहारी बाबा का वेश धारण किया था। तब से वे इंदौर में फलहारी बाबा के नाम से लोगों के बीच चर्चाओं में हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H