चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश अवैध हथियारों की तस्करी का गढ़ बनते जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में इंदौर की एसटीएफ टीम ने यूपी के मिर्जापुर से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार देशी पिस्टल व एक मैगजीन बरामद की गई है। आरोपी पूर्व में भी वर्ष 2022 में मिर्जापुर में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुका है, उस पर कई मामले वहां दर्ज हैं।

READ MORE: भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, मची चीख-पुकार, 20 से ज्यादा घायल  

पुलिस को ऐसे मिली सूचना 

एसटीएफ थाना प्रभारी ममता कामले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य बड़वानी से हथियार खरीद कर इंदौर होते हुए उत्तर प्रदेश बेचने जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल एक टीम भेजी गई। टीम ने बिजलपुर गेट के सामने राजेंद्र नगर बस स्टैंड के पास से घेराबंदी कर उसे  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से चार देशी पिस्टल,एक मैगजीन, नकदी 1550 रुपए बरामद हुए।

READ MORE: ‘घोर कलयुग है रे बाबा’, नाबालिग लड़के को बंधक बनाकर मिटाई जिस्म की भूख, फिर जो किया…

आरोपी संगठित गिरोह का सदस्य

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नागेश्वर उर्फ सोनू मिश्रा निवासी मिर्जापुर बताया। उस पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी संगठित गिरोह का सदस्य है, जो मध्यप्रदेश से हथियार ले जाकर यूपी के हिस्ट्रीशीटरों को सप्लाई करता है। अब एसटीएफ यह जानकारी जुटा रही है कि वह बड़वानी में किससे हथियार खरीदकर यूपी में किसे सप्लाई करता है।आरोपी हाल ही में 5 अप्रैल को चोरी के अपराध में जेल से जमानत पर रिहा हुआ और फिर से हथियार की अवैध सप्लाई में लग गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H