चंकी बाजपेयी, इंदौर. Newly Married Couple Missing Case: मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए कपल अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. इस मामले में बुधवार को सांसद शंकर लालवानी शिलांग पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की.

इधर, दंपति परिवार ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. उनका कहना है कि जो भी उनकी सूचना देगा, उसे इनाम के तौर पर पांच लाख दिए जाएंगे. इसके अलावा परिवार ने सेना के माध्यम से सर्च ऑपरेशन की मांग की है, ताकि जल्दी से जल्दी उनके बारे में जानकारी मिल सके.

इसे भी पढ़ें- लापता दंपति को लेकर CM डॉ. मोहन ने जताई चिंता, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा से की बात, हनीमून मनाने इंदौर से गए थे शिलांग

दरअसल, साकार नगर (कैट रोड) निवासी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के साथ 20 मई को हनीमून मनाने गए थे. 11 मई को राजा की कुशवाह नगर निवासी सोनम से शादी हुई थी. भाई सचिन के अनुसार 23 मई की दोपहर 1.30 बजे राजा से आखिरी बार मां उमा रघुवंशी से बात हुई थी. इसके बाद उनके तीनों फोन बंद हो गए. पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चलने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें- Newly Married Couple Missing Case: हनीमून मनाने शिलांग गए कपल का होटल के पास मिला बैग, अबतक नहीं लगा कोई सुराग

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी भी शिलांग एसपी के संपर्क में हैं. परिजनों को अपहरण का शक है, क्योंकि राजा और सोनम ने सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां पहनी थीं. उनके पास काफी कैश भी थे. जिस जगह घूमने गए, वह हिल स्टेशन है. गहरी खाइयां और घना जंगल भी है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस दंपति की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- हनीमून पर शिलांग घूमने गए नव दंपति लापता: संवेदनशील इलाके में मिली गाड़ी, 15 दिन पहले इंदौर में हुई थी शादी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H