राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपने 1 साल का मूल वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया है। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन को एक पत्र में लिखा है, जिसमें उन्होंने राहत कोष मे जमा करवाए अपने पैसे से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने की बात लिखी है। उन्होंने लिखा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन उनके इंदौर क्षेत्र की जरुरतमंद जनता को वितरित करवा दें।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “@ChouhanShivraj जी, इंदौर में सबसे ज्यादा संकट #रेमडेसिविर_इंजेक्शन का है. मैं बतौर विधायक अपने 01 साल का मूल वेतन, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा रहा हूं. कृपया इस मद से #Remdesivir खरीदकर, मेरे क्षेत्र-मेरे #Indore में वितरित करवा दें. बड़ी कृपा होगी.”
.@ChouhanShivraj जी,
इंदौर में सबसे ज्यादा संकट #रेमडेसिविर_इंजेक्शन का है. मैं बतौर विधायक अपने 01 साल का मूल वेतन, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा रहा हूं. कृपया इस मद से #Remdesivir खरीदकर, मेरे क्षेत्र-मेरे #Indore में वितरित करवा दें.
बड़ी कृपा होगी.@OfficeofSSC pic.twitter.com/lQp5Q2o2RQ— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 28, 2021