हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के रीगल चौराहे पर गांधी प्रतिमा के नीचे 4 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे एनआरआई गौरव अहलावत की सुध आखिरकार जिला प्रशासन ने ली. कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एडीएम रोशन राय मौके पर पहुंचे और अलावत से पूरी जानकारी ली.

एनआरआई का आरोप है कि कन्फेक्शनरी संचालक संजय जायसवाल ने उनके साथ मारपीट, धोखाधड़ी और किडनैपिंग की, लेकिन चार दिन से भूख हड़ताल के बावजूद पुलिस ने अब तक संजय जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की. भूख हड़ताल शुरू करने से पहले एनआरआई ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी इसकी चेतावनी दी थी.

इसे भी पढ़ें- कन्फेक्शनरी माफिया संजय जैसवानी से परेशान NRI कारोबारी, अब CM डॉ. मोहन से लगाई मदद की गुहार, भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी

बावजूद इसके चार दिनों तक प्रशासन और पुलिस ने मामले पर ध्यान नहीं दिया. एडीएम रोशन राय की पूछताछ की है. अब देखना होगा एनआरआई की भूख हड़ताल कितने दिनों तक जारी रहती है और पुलिस कब इस पूरे मामले में केस दर्ज करती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m