चंकी बाजपेयी, इंदौर। एमपी की इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे सहित 3 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. तीनों शराब की ट्रक हाइजैक करने के इरादे से बाईपास में घूम रहे थे. बिश्नोई गैंग के गुर्गे पर बिहार के गोपालगंज थाना पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपी ने पूछताछ कर रही है.

इस कार्रवाई को लसूड़िया थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बाईपास पर एक कार में तीन युवक शराब की ट्रक हाइजैक करने के इरादे से घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम मौके पहुंची और गाड़ी को रोका. पूछताछ में कार सवारों ने अपना नाम भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत बतााया, जो कि राजस्थान के निवासी हैं.

तलाशी के दौरान पुलिस ने तीनों से तीन देशी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही कार को भी जब्त किया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह शराब की ट्रक को हाइजैक करने की नीयत से घूम रहे थे. मुख्य आरोपी भूपेंद्र रावत बिहार का इनामी बदमाश निकला, जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. उस पर कई केस दर्ज हैं, साथ ही अन्य दो आरोपियों के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वहीं, यह बात भी सामने आई है कि ये हवाला के जरिए पैसा विदेश में भी ट्रांसफर करते थे और वहां से लाते भी थे, जबकि आरोपी आदेश चौधरी इन आरोपियों को चोरी की गाड़ी उपलब्ध कराता था. बताया जा रहा है कि जब भूपेंद्र फरीदकोट में जेल में बंद था तो इसके साथ लॉरेंस बिश्नोई भी था. वहां से इनकी पहचान हुई थी. फिलहाल, पुलिस अब इनसे पूछताछ में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m