कमल वर्मा, ग्वालियर. साइबर सेल की टीम ने आर्मी ऑफिसर से 31 लाख की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड आरोपी सागर कौरव को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जोमैटो डिलीवरी बॉय बनाकर उसकी रेकी की और तीन दिन की मेहनत के बाद उसे धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
दरअसल, अक्टूबर 2023 में ग्वालियर के मुरार कैंट में रहने वाले एक आर्मी ऑफिसर को फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को शेयर मार्केट का रिसर्चर बताया और मोटे मुनाफे का लालच दिया. इस झांसे में आकर ऑफिसर ने धीरे-धीरे 31 लाख रुपये निवेश कर दिए. जब अफसर ने लाभ उठाने की कोशिश की, तो न पैसा मिला न लाभ. तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने 1 मार्च 2024 को राज्य साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें- जमीनी विवाद और मौत का खेल: देवर और ससुर ने लिखी मर्डर की स्क्रिप्ट, बहू की लाश को खेत में गाड़ा, फिर ऐसी सुलझी कत्ल की गुत्थी
गिरफ्तार आरोपी सागर कौरव भिंड जिले के दबोह कस्बे का रहने वाला है. बीएससी साइंस से स्नातक सागर ने इंदौर में एक फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर अपने रैकेट को फैलाया था. सागर कौरव अकेला नहीं था. उसकी गैंग में रोहित जादौन, ऋषभ ओझा, दीपक शर्मा, ऋषभ शर्मा और अरुण शर्मा शामिल थे. पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, पुलिस टीम पैसे और अन्य उसके साथियों को लेकर उससे पूछताछ में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- जिंदा लोगों को रिकॉर्ड में बताया मुर्दा: कंप्यूटर ऑपरेटर और CMO ने किया करोड़ों का घोटाला, राजनीतिक रसूखदारों के मिलीभगत के आरोप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें