चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने इंस्पेक्टर की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए 800 रिक्शा चालकों से पूछताछ और 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तब जाकर कातिल खाकी के हत्थे चढ़ा.

दरअसल, बीते दिनों खजराना थाना क्षेत्र में स्थित बाईपास पर इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी का शव मिला था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इंस्पेक्टर मां की मौत की सूचना पाकर पन्ना जाने के लिए घर से निकले थे. वो बाईपास पर पन्ना जाने वाली बस में बैठने जा रहे थे कि रास्ते में उनका रिक्शा चालक ने विवाद हो गया. इसके बाद उसने पत्थर से कुचल कर इंस्पेक्टर की हत्या कर दी और शव को फेंककर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- बायपास पर मिले शव की पहचान: एसएफ इंस्पेक्टर निकला मृतक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा

इधर, पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सैकड़ों रिक्शा चालक और सैकड़ों फुटेज खंगाले, तब जाकर नशेड़ी रिक्शा चालक देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया, जो कि परदेशीपुरा का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस ने कातिल के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H