हेमंत शर्मा, इंदौर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में इंदौर की विजय नगर पुलिस ने दवा बाजार के तीन दलालों को देवास से किया गिरफ्तार है. पुलिस तीनों दलालों को दवा बाजार के कीर्ति ड्रग हाउस लेकर पहुंची है.

बता दें कि पकड़े गए आशीष ठाकुर, टिंकू शर्मा और सुनील लोधी तीनों ही आरोपियों से विजय नगर पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपियों ने दवा बाजार में 100 सप्लाई किया थे.

आपको बता दें गुजरात के सूरत में नक़ली इंजेक्शन बनाने की फ़ैक्ट्री पकड़ी गई थी. सूरत के एक गाँव में स्थित इस फैक्ट्री में नमक और ग्लूकोज मिलाकर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाए जा रहे थे. मामले का खुलासा होने के बाद गुजरात पुलिस मध्यप्रदेश पहुंची थी और इंदौर से मुख्य आरोपी सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही जबलपुर पुलिस ने भी नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में जबलपुर पुलिस ने सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा समेत अस्पताल के देवेश चौरसिया और भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन पर मामला दर्ज किया गया है. मोखा पर 500 नकली इंजेक्शन मरीजों को लगाने का आरोप है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.