हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक गाड़ी पर नंबर प्लेट के ऊपर “Anti Corruption Foundation of India” की प्लेट लगी मिली। पुलिस ने मौके पर ही प्लेटहटवा दी। प्लेट हटाने का विरोध करने मौके पर पहुंचे अमित पाहवा ने खुद को संस्था का नेशनल प्रेसिडेंट बताया और प्लेट न हटाने की जिद की। जांच के दौरान वे नशे की हालत में पाए गए, जिसके बाद उनकी गाड़ी जब्त कर चालान बना दिया गया। 

READ MORE: इंदौर की बेटी पर उज्जैन में अग्निसाक्षी जैसी घटना: पति ने किया हत्या का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अमित पाहवा ने कार्रवाई को लेकर कहा कि उनकी संस्था एंटी करप्शन के खिलाफ काम करती है। उनका दावा है कि हाल ही में एरोड्रम पुलिस ने एक लड़के को चोरी के मामले में फंसा कर 50 हजार रुपए ले लिए थे। उनकी टीम मौके पर पहुंची तो थाना प्रभारी तनु भाटी ने माफी मांगी और रकम वापस की थी। पाहवा का कहना है कि संस्था से देशभर में करीब एक लाख लोग जुड़े हैं, वहीं इंदौर, राऊ और भोपाल समेत कई जिलों में उनकी टीम सक्रिय है। 

READ MORE: पिता की मौत से डिप्रेशन में गया युवक: निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़कर की आत्महत्या की कोशिश, Video वायरल 

उन्होंने यह भी दावा किया कि संस्था के सदस्यों की गाड़ियों पर इसी तरह की प्लेट लगी रहती है और इन पर टोल टैक्स भी नहीं लिया जाता। संस्था से जुड़ने के लिए जिला स्तर पर 7,500 रुपए और नेशनल स्तर पर 31,000 रुपए फीस ली जाती है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार किसी भी वाहन की नंबर प्लेट के ऊपर दूसरी प्लेट लगाना गलत है। इसलिए यह कार्रवाई की गई और चालान बनाया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H