हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए 102 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपए है, जो मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों जैसे गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, और महाराष्ट्र आदि से बरामद किए गए हैं। इनमें आईफोन, वनप्लस, सैमसंग, रेडमी, और ओप्पो जैसी कंपनियों के महंगे मॉडल शामिल हैं।
इस वर्ष अब तक क्राइम ब्रांच द्वारा कुल 871 गुम मोबाइल फोन लौटाए जा चुके हैं। सिटीजन कॉप एप पर लोगों का रुझान भी बढ़ रहा है, जिससे ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करने में सहूलियत हो रही है।
कैसे काम करता है सिटीजन कॉप एप
सिटीजन कॉप एप्लीकेशन एक फोन एप है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें नागरिक विभिन्न घटनाओं की सूचना या गुम वस्तुओं की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इस प्रक्रिया में आवेदक को शिकायत क्रमांक और रसीद प्राप्त होती है, जिससे वह आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और संबंधित दस्तावेज भी प्राप्त कर सकता है। इंदौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सिटीजन कॉप एप का अधिक से अधिक उपयोग करें, जिससे शिकायतें घर बैठे पुलिस तक पहुंचाई जा सकें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक