चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए पर हमला करने वाला आरोपी सुरक्षित नहीं है। जेल में एक कैदी ने उस पर हमला किया है। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जान बचाई। 

ऐसी औलाद किसी का न देः मां ने खाना नहीं बनाया तो बेटे ने कर दी हत्या, आरोपी शराबी बेटा गिरफ्तार

विचाराधीन बंदी ने किया हमला 

दरअसल, बीते दिनों कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA रवि विजयवर्गीय पर कैब चालक ने जानलेवा हमला किया था। जिस पर पलासिया पुलिस ने कार्रवाई कर शैलेश नामक युवक को पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन हाल ही में जेल के अंदर ही एक विचाराधीन बंदी हेमंत ने किसी नुकीली वस्तु से आरोपी पर हमला करने का प्रयास किया।

दोस्ती, अपरहण और दुष्कर्म: फेसबुक से नाबालिग को प्यार के जाल में फंसाया, फिर बंधक बनाकर डेढ़ माह तक की दरिदंगी, पुलिस ने पीड़िता को UP से किया बरामद  

सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ा

इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया और दोनों को अलग कराया। हालांकि हमलावर को किसी तरह की चोट नहीं आई है। घटना के बाद जेल विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है। लेकिन अब जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दिल दहलाने वाली घटनाः पिता ने तीन बच्चियों के साथ खाया जहर, पिता और दो मासूम बच्चियों की मौत, एक गंभीर, मृतक हरियाणा से आया था अपने ससुराल

जांच में जुटा जेल विभाग

उप जेल अधीक्षक आलोक वाजपेई ने बताया कि हेमंत ने किसी नुकीली चीज से शैलेश पर हमला करने का प्रयास किया। पूछताछ में उसने बताया कि विचाराधीन बंदी राजा के कहने पर उसने ये काम किया था। राजा NDPS एक्ट में जेल में बंद है। और आरोपी हेमंत लूट के मामले में कैद है। अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H