हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अलग तरह की शादी की. युवक ने अपनी शादी की सभी रस्मों को प्रकृति को समर्पित किया. शादी के कार्ड से लेकर मंडप के फेरे तक पेड़ लगाने और प्रकृति बचाने का संदेश दिया गया. युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से खुद को प्रेरित बताया. युवक की इस अनूठी शादी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी प्रकृति के रंग से जुड़े कपड़े पहनकर पहुंचे और नवदंपति को शुभकामनाएं दी.
इंदौर में रहने वाले हिमांशु मालवीय ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह- तरह के आयोजन करते हैं. लेकिन हिमांशु ने अपनी पूरी शादी को पर्यावरण बचाने के नाम पर की. दरअसल, पिछले साल इंदौर में 51 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था. इस अभियान की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
इसे भी पढ़ें- मन की बातः पीएम मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ आह्वान पर रोपे पौधे, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पन्ना में रोपे पौधे, देपालपुर में पीएम आवास में सुनी मन की बातें
मेहमानों को उपहार में दिया गया पेड़
इसी से प्रेरित होकर हिमांशु ने अपनी शादी में पर्यावरण बचाने का संजेश देने का सोचा और तैयारी शुरू की. शादी के कार्ड में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र किया गया. उसके बाद शादी में आने वाले हर मेहमान को एक पेड़ भी उपहार में दिया गया. नवदंपति ने फेरे के समय लिए जाने वाले वचनों में यह वचन भी लिया कि वे पेड़-पोधों की देखभाल करंगे और हर साल अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर पेड़ लगाएंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान: सीएम मोहन बोले- देश में इंदौर की विशेष पहचान, पौधारोपण कर बनाएंगे रिकॉर्ड, अमित शाह का मिलता रहेगा आशीर्वाद
मंत्री विजयवर्गीय नवदंपति को दी शुभकामनाएं
हिमांशु की इस मुहीम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए. मंत्री विजयवर्गीय खुद प्रकृति से जुड़े हरे रंग के कपड़े पहनकर शादी में पहुंचे और नवदंपति को शुभकामनाएं दी. इस शादी का वीडियो खुद हिमांशु ने जारी किया है. जिसमें पेड़ बचाने और लगाने का संदेश है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें