चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में पबजी की लत और मोबाइल की जिद ने किशोर की जान ले ली. उसने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की है. प्रिंस ने रविवार को जहर खा लिया था. परिजनों ने उसे एमवाय भर्ती करवाया. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, प्रिंस अपने माता-पिता के साथ बिहार के नारायणपुर गांव गया था. जब वह 25 जनवरी को वासप आ रहा था तो पटना के पास ट्रेन में उसका मोबाइल चोरी हो गया.

इसे भी पढ़ें- होमवर्क पूरा न करने की ये कैसी सजा? टीचर ने UKG के स्टूडेंट को बेदम पीटा, शिकायत की तो प्रबंधन ने भी दी धमकी

रविवार को वह अपनी मां से मोबाइल दिलाने की जिद करने लगा. उसका कहना था कि अगर वह मोबाइल नहीं दिलाएगी तो वह अपनी जान दे देगा. मां ने समझाया कि रात हो गई है. वह सोमवार को अपना मंगलसूत्र गिरवी रखकर नया मोबाइल दिला देगी. लेकिन प्रिंस का कहना था कि सुबह वह स्कूल जाएगा. उसे अभी मोबाइल चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ग्वालियर में फिर अपहरण कांड ! एग्जाम देने निकली 7वीं की छात्रा हुई लापता, परिजनों ने स्कूल में काटा बवाल, यहां मिली लोकेशन…

मां ने उसे कहा कि खाना खाने के बाद मोबाइल लेने चलेंगे. लेकिन प्रिंस गुस्से में वहां से चला गया. फिर क्या था, उसने जहर खा लिया. प्रिंस नौंवी क्लास में पढ़ाई करता था. उसके परिवार में दो भाई और बहन है. जबकि पिता एक स्वीट्स की शॉप पर काम करते हैं. वहीं पिता ने अन्य बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वो ऐसे गेम और मोबाइल से रहें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H