हेमंत शर्मा, इंदौर. आर्थिक राजधानी इंदौर में आज मेट्रो का ट्रायल रन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला और मेट्रो व नगर निगम के अधिकारी सफर किया. यह ट्रायल गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर के बीच किया गया.
सफर के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के लिए यह गर्व की बात है. मेट्रो की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम भी इसका निरीक्षण कर चुकी है. यह मध्य प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन होगी, जो जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल चार से पांच किलोमीटर का ट्रायल रन हुआ है, लेकिन दिवाली तक 17 किलोमीटर रूट शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- लड़की भगा ले जाने के बाद बवाल: उपद्रवियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर लगाई आग, VD शर्मा बोले- कानून कोई हाथ में न ले
मेट्रो स्टेशन को किया जाएगा सिटी बसों से कनेक्ट
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो को शहर के प्रमुख स्थानों से जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है. जिसमें मेट्रो स्टेशन को सिटी बसों से कनेक्ट किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेट्रो के उद्घाटन के लिए अनुरोध किया गया है. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही अंडरग्राउंड मेट्रो को लेकर भी प्लानिंग की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें