हेमंत शर्मा, इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी खुद शिलांग पहुंच चुके हैं और उन्होंने गंभीर सवाल उठाते हुए मामले में नया मोड़ ला दिया है। विपिन ने आरोप लगाया है कि अब तक उन्हें न तो राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है और न ही मृत्यु प्रमाण पत्र। ऐसे में पूरे मामले को लेकर परिजन गहरे संदेह में हैं।
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसे MLA गोलू शुक्ला, बेटे के साथ मिलकर की पूजा, पुजारी और मंदिर निरीक्षक से विवाद
विपिन का आरोप- सोनम को बचाने में लगा है गोविंद
विपिन ने सीधे तौर पर सोनम के भाई गोविंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “राजा की हत्या के बाद जो गोविंद इंदौर में आकर राजा की मां से लिपटकर रोया था और न्याय की बात कर रहा था, अब वही अपनी बहन सोनम को बचाने में लगा हुआ है। गोविंद ने सोनम के लिए वकीलों की टीम खड़ी कर दी है और पूरी कोशिश कर रहा है कि उसकी बहन किसी भी तरह से बाहर आ जाए। विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोमवार तक गोविंद भी शिलांग में ही मौजूद था और वहां जाकर जेल में अपनी बहन सोनम से मुलाकात भी की है।”
विपिन ने गोविंद और उसके परिवार को बताया धोखेबाज
गोविन्द ने कहा, “जिसने मां के सामने आकर रो-रोकर न्याय का भरोसा दिया, वो आज अपने ही वादे से मुकर गया है। अब वह अपनी बहन को बचाने के लिए सब कुछ कर रहा है। क्या ये इंसाफ है?”
परिवार को अब तक नहीं मिला कोई दस्तावेज
विपिन ने कहा कि राजा रघुवंशी की मौत के बाद अभी तक उन्हें न तो अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी गई है और न ही कोई ऑफिशियल डेथ सर्टिफिकेट। राजा की संदिग्ध मौत के बाद कई बातें सामने आई थीं। लेकिन जिस तरह से अब सोनम के भाई का रवैया बदल गया है, उससे परिजनों का दर्द और गुस्सा दोनों बढ़ गया है। अब राजा के परिवार की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और गोविंद-सोनम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परिजनों ने यह भी कह दिया है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे उच्च अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें