हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में अपराध और सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कनाडिया पुलिस ने चाकूबाजों की एक गैंग को गिरफ्तार कर छह अवैध चाकुओं के साथ दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में दो बालिग व चार नाबालिग शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर धारदार चाकू लहराते हुए रील बनाकर अपलोड किया करते थे। 

READ MORE: खंडवा में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन ब्रिज से गिरी बाइक, 2 युवकों ने मौक पर तोड़ा दम

टीआई सहर्ष यादव के मुताबिक सोमवार रात सूचना मिली थी कि बावड़ी रोड पर कुछ संदिग्ध भीड़ लगाकर खड़े हैं और चाकू भी है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 4 तड़तड़ीदार, एक खटकेदार, एक खंजरनुमा चाकू जब्त किए गए। सभी आरोपी गांधीनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी आपस में दोस्त हैं और रील बनाने के लिए बायपास पर चाकू लेकर घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कनाडिया थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H