हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के कुड़ेल थाना क्षेत्र स्थित देवगुराडिया की मानसरोवर कॉलोनी में मंगलवार को एक तेंदुआ घुस आया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रहवासियों ने तुरंत थाने पर सूचना दी, लेकिन करीब एक घंटे बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान थाना प्रभारी करणी सिंह सत्तावत की लापरवाही भी उजागर हुई। 

चाय की चुस्की ज्यादा जरूरी 

सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त थाना प्रभारी आराम फरमा रहे थे और स्थिति गंभीर होने पर उन्हें चप्पल पहनकर मौके पर आना पड़ा। मौके पर पहुंचने के बाद भी, थाना प्रभारी सिर्फ खड़े होकर चाय की चुस्की लेते नजर आए, जबकि उनकी टीम के छोटे कर्मचारी भीड़ को संभालने और हादसे को रोकने में जुटे रहे। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने के दौरान बेहोश कर पिंजरे में डालने का प्रयास किया। इसी दौरान थाना प्रभारी भीड़ को नियंत्रित करने में असफल रहे। 

READ MORE: घायल तेंदुए का रेस्क्यू कर वन विभाग ने लूटी वाहवाही: 2 घंटे देरी से पहुंची टीम, गनीमत रही तेंदुआ जख्मी था नहीं तो हो सकती थी बड़ी अनहोनी

जैसे ही तेंदुए को पिंजरे में लाया गया, लोग तेंदुए के पास जाकर फोटो और वीडियो बनाने लगे, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई। इस घटना ने पुलिस और वन विभाग की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है। जहां पुलिस हादसे को लेकर गंभीर नहीं दिखी, वहीं थाना प्रभारी का मुस्कुराते हुए चाय पीना लोगों के गुस्से का कारण बन गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m