चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हवाला कारोबार से जुड़ा 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये पुलिस ने जब्त किया है. नमकीन का बोरा बताकर इसे बस में रखा जाना था. जब ट्रेवल्स एजेंसी के कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने पैकिंग खोली और नराजा देख उनकी आंखे फटी की फटी रह गई. क्योंकि नमकीन की जगह नोटों की गड्डियां थी. इस मामले में पुलिस ने टाइल्स कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

एसीपी रूबिना मिजवानी ने बताया कि माणिकबाग रोड स्थित राजरतन टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के कर्मचारियों ने फोन पर राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी कि एक शख्स ने पार्सल बुक कराया था. शंका होने पर हमने उसे खोला तो उसमें नोटों की गड्डियां मिली. जिसके बाद ट्रेवल्स एजेंसी के दफ्तर पहुंचकर पैकेटों को लगेज रूम में ले जाकर खोला गया. हर बंडल में 10 लाख लिखा हुआ था. जिसमें 500, 200 और 100 रुपये के नोट की गड्डियां थी.

नहीं काम आई चालाकी

किसी को शक न हो इसके लिए कार्टून के ऊपर नमकीन के पैकेट रख दिए गए थे. पुलिस ने बोरे में रखे नमकीन के 6 पैकेट भी बरामद कर लिए हैं. पार्सल पर भेजने वाले का नाम नवनीत वर्मा और मुंबई में पार्सल रिसीव करने वाले का नाम कपिल लिखा हुआ था. पुलिस ने आरोपी नवनीत वर्मा को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

सोमवार शाम को मिली थी पुलिस को सूचना

हवाला के पैसों को गिनने में पुलिस अफसरों को पूरी रात हो गई. सूचना उन्हें सोमवार शाम को मिली थी. इसके बाद वहां पहुंची पुलिस टीम ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई. 1 करोड़ 31 लाख रुपए गिनने में पूरी रात अफसरों को हो गया. इसके बाद नोटों की जब्ती बनाई गई और आरोपी नवनीत वर्मा को थाने लाकर पूछताछ की गई.

बस रवाना होने के 10-15 मिनट पहले आता था आरोपी

एसीपी ने बताया कि आरोपी बस रवाना होने के ठीक 10-15 मिनट पहले ट्रेवल्स एजेंसी के ऑफिस में आता था और पार्सल बुक करने में जल्दबाजी करता था. इस बार कार्टून बड़ा था तो उन्हें शंका हुई कि कहीं नमकीन की आड़ में नवनीत वर्मा गुटखा, पाउच आदि का सप्लाई तो महाराष्ट्र में नहीं कर रहा. क्योंकि महाराष्ट्र में गुटखा, पाउच आदि प्रतिबंधित है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H