चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में जहां भारी बारिश के कहर से हर कोई परेशान है। वहीं इंदौर में गर्मी और उमस से लोगों की हालत खराब है। जिसकी वजह से आज इंदौर वासियों ने शिव जी को प्रसन्न करने के लिए इंद्रेश्वर महादेव मंदिर (Indreshwar Mahadev Temple) में रुद्राभिषेक किया। मान्यता है कि यहां पूजा करने से अच्छी बारिश होगी।

सावन के 4 दिन बाद भी बारिश का नहीं ठिकाना

दरअसल, सावन माह के 4 दिन बीतने के बावजूद बारिश का नामो निशान नहीं है। इसी के चलते मां अहिल्या उत्सव समिति ने मान्यता के अनुसार श्री इंद्रेश्वर महादेव में श्री शिव भगवान का रुद्राभिषेक किया और अच्छी बारिश की मनोकामना मांगी। 

स्वयं इंद्र देव ने की थी मंदिर की स्थापना

भक्तों का कहना है इस मंदिर की स्थापना स्वयं इंद्र भगवान ने की थी। इसी कारण इस मंदिर का नाम इंद्रेश्वर महादेव है। यहां पर मां अहिल्या ने भी अच्छी बारिश के लिए अभिषेक कराया था। यह प्राचीन मंदिर पंढरीनाथ थाने के ठीक पीछे है। जहां अलौकिक शांति और भगवान की अनुभूति होती है। सावन महीने में यहां पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही शिवभक्त यहां पर भारी मात्रा में दर्शन करने के लिए भी पहुंचते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H